विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2020

असम NRC लिस्ट से 'अयोग्य लोगों को हटाए जाने' पर बोले ओवैसी- बंगाली मुस्लिमों को निकाले जाने की नई कवायद

ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा, 'बीजेपी असम में NRC की बड़ी हिमायती थी. अपना नाम लिस्ट में डलवाने के लिए भी असम के लोगों को बड़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, अब बीजेपी को इस बात की निराशा है कि इस लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम बाहर नहीं किए गए हैं.

असम NRC लिस्ट से 'अयोग्य लोगों को हटाए जाने' पर बोले ओवैसी- बंगाली मुस्लिमों को निकाले जाने की नई कवायद
NRC से 'हजारों अयोग्य लोगों को निकाले जाने के आदेश' पर भड़के ओवैसी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

असम की NRC (National Register of Citizens) की 'अंतिम लिस्ट' से 'हजारों अयोग्य लोगों को हटाए जाने' के आदेश को लेकर  AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने रविवार को आरोप लगाया कि अब वहां पर लिस्ट को खारिज कर कुछ बंगाली मुस्लिमों को निकालने की नई कवायद शुरू की जा रही है.

ओवैसी ने एक ट्वीट लिखकर कहा, 'बीजेपी असम में NRC की बड़ी हिमायती थी. अपना नाम लिस्ट में डलवाने के लिए भी असम के लोगों को बड़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, अब बीजेपी को इस बात की निराशा है कि इस लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम बाहर नहीं किए गए हैं. उनकी 'लाखों अवैध प्रवासी' वाली डरावनी कहानी झूठी साबित हो गई. अब ये लोग फाइनल लिस्ट को खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं और ताकि 'पर्याप्त संख्या में' बंगाली मुस्लिमों को लिस्ट से बाहर किया जा सके. 

उन्होंने कहा कि 'ये लोग प्रशासनिक चतुराई दिखाकर यह कहना चाहते हैं कि फाइनल एनआरसी लिस्ट पब्लिश ही नहीं हुई है, ताकि इसे बदला जा सके. लेकिन लिस्ट 31, 2019 को पब्लिश की जा चुकी है.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'एनआरसी लिस्ट पब्लिश किए जाने के बाद ही LRCR, DRCR की शक्ति का इस्तेमाल किया जा सकता है. RGI ने अभी तक एनआरसी लिस्ट को नोटिफाई नहीं किया है. एनआरसी की लिस्ट जारी होने के बाद इसमें कोई भी बदलाव करना गैर-कानूनी है. इस गैरजरूरी रूप से खिंच रही प्रक्रिया को बंद करें. लिस्ट को नोटिफाई करें. अपने राजनीतिक मतलब के लिए इसे खींचना बंद करें.'

ओवैसी ने नए आदेश को लेकर कहा कि 'DRCRs को ऐसे लोगों को लिस्ट से बाहर करने को कहा जा रहा है, जो 'अयोग्य' हैं. क्या DRCRs बिना सुनवाई के किसी को निकाल सकता है? जबसे एनआरसी जारी हुई है, तब से कोई अपील करने की प्रक्रिया भी नहीं आई है. इसके आगे की कोई प्रक्रिया के बिना ही लोगों को लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा, फिर उनके पास कोई चारा नहीं बचेगा.'

यह भी पढ़ें : असम में NRC की फाइनल लिस्ट से "हजारों अयोग्य लोगों" के नाम हटाए गए

बता दें कि पिछले हफ्ते जानकारी आई थी कि असम में जिला अधिकारियों को पिछले साल अगस्त में प्रकाशित 'अंतिम' सूची से 'अयोग्य' व्यक्तियों के नाम हटाने का आदेश दिया है. हटाए जाने वाले नाम हजारों की संख्या में है. NRC के भीतरी सूत्रों ने कहा, 'असम के 33 जिलों में नागरिक पंजीकरण (DRCR) के डिप्टी कमिश्नरों (DC) और जिला रजिस्ट्रार को राज्य के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हितेश देव सरमा का एक पत्र भी इन हजारों लोगों को हिरासत में लेने के लिए स्पीकर के आदेश जारी करने के लिए कहता है.'

Video: असम में NRC की फाइनल लिस्ट से "हजारों अयोग्य लोगों" के नाम हटाए गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: