
असम में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने एक और फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने सिलचर के दो निजी अस्पतालों में पिछले एक दशक में कम से कम 50 सी-सेक्शन और स्त्री रोग संबंधी सर्जरी की थीं. आरोपी की पहचान पुलोक मलाकार के रूप में हुई है, जो श्रीभूमि जिले का निवासी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सिलचर के एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सी-सेक्शन कर रहा था. दस्तावेजों की जांच में उसके सभी मेडिकल प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए. कछार जिले के एसएसपी नुमल महत्ता ने बताया, “हमें उसके खिलाफ सूचना मिली थी. जांच शुरू की गई और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह एक फर्जी मेडिकल प्रैक्टिशनर है, जो कई वर्षों से यह काम कर रहा था.
पुलोक मलाकार को सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. असम में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य के एंटी-क्वैकरी सेल के सतर्कता अधिकारी डॉ. अभिजीत नियोग के नेतृत्व में की जा रही है. जनवरी 2025 से अब तक राज्य भर में 14 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-: सदन में CISF पर राज्य सभा में संग्राम, रिजिजू-खरगे में भारी बहस, नड्डा का भी 'ट्यूशन ऑफर'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं