
- असम सरकार वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी की विदेशी नागरिकता मामले की NIA जांच की सिफारिश कर सकती है
- राज्य सरकार ने आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है
- मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई को पाकिस्तान की ओर से बोलने वाला बताया था
असम सरकार वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी की विदेशी नागरिकता के मुद्दे को एनआईए जांच के लिए सौंप सकती है. असम सरकार सितंबर में इसकी एनआईए जांच की सिफारिश कर सकती है. हालांकि राज्य सरकार ने इन आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है लेकिन सरकार को लगता है कि आरोपों की गहन जांच की आवश्यकता है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया था. ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव गोगोई के भाषण के बाद उन्होंने कहा था कि वे पाकिस्तान की ओर से बोलते हैं. पाकिस्तान की उनकी यात्रा और वहां के प्रशासन से उनके रिश्ते हैं. उनकी पत्नी और बच्चों की विदेशी नागरिकता है. सरमा कह चुके हैं कि वे 10 सितंबर को कई चौंकाने वाले सबूत जारी करेंगे.
जानकारी के अनुसार असम सरकार सितंबर में इसकी एनआईए जांच की सिफारिश कर सकती है. हालांकि राज्य सरकार ने इन आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है लेकिन सरकार को लगता है कि आरोपों की गहन जाँच की आवश्यकता है.
सीएम सरमा ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया था. ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव गोगोई के भाषण के बाद उन्होंने कहा था कि वे पाकिस्तान की ओर से बोलते हैं. पाकिस्तान की उनकी यात्रा और वहां के प्रशासन से उनके रिश्ते हैं. उनकी पत्नी और बच्चों की विदेशी नागरिकता है. बताते चलें कि सरमा कह चुके हैं कि वे दस सितंबर को कई चौंकाने वाले सबूत जारी करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं