विज्ञापन

पहलगाम हमले में किया था पाकिस्तान का बचाव, असम विधायक गिरफ्तार; CM की सख्त चेतावनी

असम के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि असम सरकार पाकिस्तान का बचाव करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

पहलगाम हमले में किया था पाकिस्तान का बचाव, असम विधायक गिरफ्तार; CM की सख्त चेतावनी
असम के विधायक अमीनुल इस्लाम.


पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर बचाव करने के लिए असम में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम को गुरुवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी. इस बीच, AIUDF ने अमीनुल इस्लाम की टिप्पणियों से किनारा करते हुए कहा है कि ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी के नहीं. गुवाहटी में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “हमने एक वीडियो देखा है, जिसमें AIUDF विधायक पहलगाम हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. मैंने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था और पुलिस महानिदेशक ने मुझे सूचित किया है कि विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

पुलिस के मुताबिक, इस्लाम को नगांव जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. असम सीएम ने आगे कहा, “विधायक को अदालत में पेश किया जाएगा और हम मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे.”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे.

असम सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया सहित किसी भी माध्यम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस को ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि असम सरकार पाकिस्तान का बचाव करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. 

उन्होंने लिखा, “असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जो पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने की जुर्रत करेंगे. स्पष्ट रूप से जान लें. जो लोग निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को जायज ठहराने, सामान्य बताने या कमतर आंकने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं- वे भारत की आत्मा के खिलाफ बोल रहे हैं.”

असम पुलिस ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एआईयूडीएफ विधायक को “भ्रामक और भड़काऊ बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया है... जो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा था और जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की आशंका थी.”

पोस्ट के अनुसार, एआईयूडीएफ विधायक के खिलाफ नगांव सदर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस बीच, एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि इस्लाम की ओर से व्यक्त किए गए विचार उनकी निजी राय हैं. अजमल ने कहा, “अमीनुल इस्लाम द्वारा की गई टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह सरकार के साथ खड़े होने का समय है. आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता. ये आतंकवादी इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं.”

एआईयूडीएफ प्रमुख ने कहा कि वीडियो में इस्लाम द्वारा व्यक्त किए गए विचार पार्टी के रुख को नहीं दर्शाते हैं और एआईयूडीएफ पहले ही इस हमले की निंदा कर चुका है.

यह भी पढे़ं - पहलगाम आतंकी हमले पर गुरुवार को क्या-क्या हुआ, पढे़ं पल-पल के अपडेट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com