विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

तीन तलाक पर बोले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी, समाज में बदलाव लाने की जरूरत

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) तीन तलाक पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर विचार के लिए अगले महीने की शुरुआत में भोपाल में बैठक करेगा.

तीन तलाक पर बोले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी, समाज में बदलाव लाने की जरूरत
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ताजा बयान जारी किया है.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि समाज में सुधार लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) तीन तलाक पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर विचार के लिए अगले महीने की शुरुआत में भोपाल में बैठक करेगा.

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'न्यायिक फैसले और कानून अनुभव हमें बताते हैं कि जरूरत है कि समाज में सुधार लाया जाए. समाज में जमीनी बदलाव की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें : कर्नल पुरोहित को जमानत पर असदुद्दीन ओवैसी बोले, आतंकवाद के मामलों पर सरकार बरत रही है नरमी

उन्होंने पूछा कि क्या अदालतें वे सामाजिक बदलाव ला पाएंगी जो एआईएमपीएलबी जमीनी स्तर पर ला रहा है?

VIDEO : तीन तलाक पर वकील अमित चड्ढा से खास बात चीत​
 ओवैसी ने कहा कि एआईएमपीएलबी तीन तलाक पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर विचार करने के लिए अगले महीने भोपाल में बैठक करेगा.(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com