पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह आज दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि आमंत्रित करने का तरीका सही नहीं था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बुधवार को एक नौकरशाह का पत्र मिला था, जिसमें उन्होंने आज शाम के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी.
ममता ने कोलकाता की एक रैली में कहा कि मुझे बुधवार को अवर सचिव का खत मिला था, जिसमें कहा गया था कि पीएम शाम 7 बजे नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और शाम 6 बजे आपको वहां होना चाहिए. जैसे कि मैं उनकी नौकर हूं. एक अंडरसेक्रेटरी एक मुख्यमंत्री को कैसे लिख सकता है? संस्कृति मंत्री इतने बड़े कैसे हो जाते हैं?
ममता बनर्जी ने कहा कि इसलिए मैंने आज दोपहर यहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम इंडिया गेट के पास नेताजी की प्रतिमा और सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं