विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

"जैसे मैं उनकी नौकर हूं..." : नेताजी की प्रतिमा के अनावरण समारोह के आमंत्रण पर भड़कीं ममता बनर्जी

ममता ने कोलकाता की एक रैली में कहा कि मुझे बुधवार को अवर सचिव का खत मिला था, जिसमें कहा गया था कि पीएम शाम 7 बजे नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और शाम 6 बजे आपको वहां होना चाहिए. जैसे कि मैं उनकी नौकर हूं.

"जैसे मैं उनकी नौकर हूं..." : नेताजी की प्रतिमा के अनावरण समारोह के आमंत्रण पर भड़कीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कोलकाता की रैली में कही ये बात

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह आज दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि आमंत्रित करने का तरीका सही नहीं था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बुधवार को एक नौकरशाह का पत्र मिला था, जिसमें उन्होंने आज शाम के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी.

ममता ने कोलकाता की एक रैली में कहा कि मुझे बुधवार को अवर सचिव का खत मिला था, जिसमें कहा गया था कि पीएम शाम 7 बजे नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और शाम 6 बजे आपको वहां होना चाहिए. जैसे कि मैं उनकी नौकर हूं. एक अंडरसेक्रेटरी एक मुख्यमंत्री को कैसे लिख सकता है? संस्कृति मंत्री इतने बड़े कैसे हो जाते हैं?

ममता बनर्जी ने कहा कि इसलिए मैंने आज दोपहर यहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम इंडिया गेट के पास नेताजी की प्रतिमा और सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Haryana Assembly Election Result 2024: बड़ी हार के करीब हैं बीजेपी के दोनों मुस्लिम उम्मीदवार, जानें किससे हार रहे हैं
"जैसे मैं उनकी नौकर हूं..." : नेताजी की प्रतिमा के अनावरण समारोह के आमंत्रण पर भड़कीं ममता बनर्जी
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तीसरी मंजिल से कूदे और जाली में अटके, देखें VIDEO
Next Article
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तीसरी मंजिल से कूदे और जाली में अटके, देखें VIDEO