
वीडियो में जम्मू-कश्मीर में तैनात एक और जवान का वीडियो सामने आया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले कुछ दिनों में सेना की जवानों ने कई वीडियो जारी किए
सबसे पहले जवान तेज बहादुर का वीडियो वायरल हुआ था
फिर सीआरपीएफ, एसएसबी के एक जवान के वीडियो सामने आए
कई वीडियो सामने आने के बाद सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कमांड हेडक्वॉर्टर पर शिकायत के बक्से रखने का निर्देश दिया था. हालांकि सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने सेना में 'सेवादारी व्यवस्था' को महत्वपूर्ण बताते हुए शुक्रवार को कहा कि यदि किसी जवान को कोई काम पसंद नहीं है तो उसे बेहिचक अपनी बात उच्च स्तर तक पहुंचानी चाहिए जिससे कि उसका समाधान हो सके.
वीडियो में जम्मू-कश्मीर में तैनात इस जवान ने आरोप लगाया, "बहुत से लोग तो कुत्ते घुमाने में ही लगे हुए हैं. वो भी अधिकारियों के." उसने आगे कहा, "आप कहीं भी देख लेना, फिर चाहे वह चंडीगढ़ हो या दिल्ली या जहां पर सेना है, आधी से ज्यादा फौज की गाड़ियों पर उनकी फैमिली ही घूमती रहती हैं न कि जवान. उनकी फैमली अगर ब्यूटीपार्लर जा रही हैं या कहीं भी जा रही हैं तो गाड़ी दी जा रही है. एक जवान पर छुट्टी पर जा रहा है या इमरजेंसी है तो उसको गाड़ी नहीं दी जा रही है."
जवाबी वीडियो में सेना के अधिकारियों का कहना है कि आर्मी जवानों द्वारा सोशल मीडिया में अपनी बात रखने के कारण अनुसाशन के मामले में अप्रत्याशित मुसीबतों का सामना कर रही है. "फौज व्हॉटअप से, फेसबु से या टेलीविजन से नहीं चलती. मेरा यह मानना है कि ऐसे लोग जो कि इस सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं, और एक भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वर्ना अनुशासन खराब होगा. अनुशासन खराब होगा तो नेचुरली मनोबल पर फर्क पड़ेगा और लड़ाई लड़ने की क्षमता पर भी फर्क पड़ेगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian Army, Army Personnel Video, सेना जवान का वीडियो, बीएसएफ, सीआरपीएफ, प्रधानमंत्री से शिकायत, BSF, CRPF Video, Complain Exploitation, Counter Video