दिल्ली के चुनावों में बुरी तरह से हारी कांग्रेस नए राज्य अध्यक्ष के आते ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर हो गई है। दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कमान संभालते ही आम आदमी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह कांग्रेस के धैर्य की परीक्षा न लें।
एनडीटीवी से बातचीत में लवली ने कहा कि कांग्रेस ने 'आप' को नहीं, बल्कि उसके घोषणापत्र को समर्थन दिया है। दिल्ली के चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पर अरविंदर सिंह लवली को अब नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
लवली ने कहा कि 'आप' पार्टी के नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह चाहते हैं कि हम अपना समर्थन वापस ले लें, लेकिन हमारा समर्थन उनके मैनिफेस्टो को है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी जवाब देने में पीछे नहीं है। 'आप' के नेता मनीष सिसौदिया ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि कांग्रेस इस गलतफहमी में न रहे कि उनसे समर्थन लेने पर हम उनके प्रति अपना रवैया बदल लेंगे।
सिसौदिया ने आगे कहा है कि दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर आम आदमी पार्टी जनता से राय ले रही है और वे अपने फैसले का ऐलान सोमवार को करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं