विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी को 'सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए सलाम करता हूं : अरविंद केजरीवाल

पीएम नरेंद्र मोदी को 'सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए सलाम करता हूं : अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ....
  • पीएम ने जो इच्छाशक्ति दिखाई इसके लिए मैं उनको सैल्यूट करता हूं
  • पाकिस्तान इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है
  • बॉर्डर पर पत्रकारों को ले जाकर गुमराह कर रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे पीएम से 100 मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पीएम ने जो इच्छाशक्ति दिखाई इसके लिए मैं उनको सलाम करता हूं.

अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया है और अब वह इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है और बॉर्डर पर पत्रकारों को ले जाकर गुमराह कर रहा है और यह दिखाने की कोशिश कर रहा कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई.'

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील करके कहा है कि पाकिस्तान के झूठे प्रोपोगैंडा जवाब दें. केजरीवाल ने कहा कि 'मेरी प्रधानमंत्री से अपील है जैसे ज़मीन के ऊपर पाकिस्तान को जवाब दिया ऐसे ही पाकिस्तान के झूठे प्रोपोगैंडा को बेनकाब करें हम सब आपके साथ हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा था कि पीएम मोदी को मेरा पूरा समर्थन है. कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ खड़ा है.जब प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री की तरह काम करता है तो मैं भी उनका समर्थन करता हूं .. मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि ढाई साल में मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सर्जिकल स्ट्राइक्स, नरेंद्र मोदी, Arvind Kejriwal, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com