विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

4 महीने में पहली बार मीडिया के सामने आएंगे अरविंद केजरीवाल, प्राइवेट स्‍कूलों पर कर सकते हैं बातचीत

दिल्ली नगर निगम चुनाव हारने से पहले 21 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने आखिरी बार मीडिया से बात की थी.

4 महीने में पहली बार मीडिया के सामने आएंगे अरविंद केजरीवाल, प्राइवेट स्‍कूलों पर कर सकते हैं बातचीत
अरविंद केजरीवाल पिछली बार 21 अप्रैल को मीडिया से मुखातिब हुए थे.(फाइल फोटो)
  • पिछली बार 21 अप्रैल को मीडिया से मुखातिब हुए थे
  • दिल्‍ली के प्राइवेट स्‍कूलों को लेकर कर सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस
  • बुधवार को दिल्‍ली सरकार ने इस मसले पर कोर्ट में दिया था हलफनामा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार दोपहर 2 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. ये प्रेस कांफ्रेंस इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि बीते चार महीने में अरविंद केजरीवाल पहली बार मीडिया के सामने आ रहे हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव हारने से पहले 21 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने आखिरी बार मीडिया से बात की थी.

सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को लेकर ये प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. बुधवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि दिल्ली हाई कोर्ट की बनाई समिति की सिफारिश 449 प्राइवेट स्कूल नहीं मान रहे और लगातार नियम का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए सरकार इनको टेकओवर करने को तैयार है.

आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट की बनाई अनिल देवसिंह समिति ने प्राइवेट स्कूल के बारे में मनमानी फीस वसूली ब्याज समेत वापस करने और कुछ स्कूलों का विशेष निरीक्षण करने का आदेश दिया था जिसको कुछ स्कूलों ने माना लेकिन ज़्यादातर ने नहीं माना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com