सूत्रों के हवाले से खबर है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल बुधवार को होने वाली बेहद अहम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं जाएंगे।
वैसे तो बताया जा रहा है कि केजरीवाल की तबीयत खराब है जिसकी वजह से वह पहले ही 10 दिनों की छुट्टी लेकर बेंगलुरु जाने वाले हैं, लेकिन बात यह भी है कि अरविन्द केजरीवाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उस चर्चा में शामिल होने से बचना चाह रहे हैं जिसमें योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को पोलिटिकल अफेयर्स कमिटी से निकाले जाने या न निकाले जाने पर फैसला करना है।
केजरीवाल शायद ये सन्देश देना चाह रहे हैं कि पार्टी के किसी भी फैसले को लेते वक़्त उनका होना या उनकी राय उतनी मायने नहीं रखती जितनी बताई जा रही है। हालांकि बात यह भी है कि अगर योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के मुद्दे पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वोटिंग होती है तो नैतिक रूप से अरविन्द केजरीवाल, योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण वैसे भी वोटिंग से बचना चाहेंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर ही सब छोड़ना ठीक समझेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं