विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

जानिए किस बात को लेकर केजरीवाल और हर्षवर्धन ने शीला दीक्षित की तारीफ की

जानिए किस बात को लेकर केजरीवाल और हर्षवर्धन ने शीला दीक्षित की तारीफ की
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आजादपुर-प्रेमबाड़ी पुल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरहाना की, जिसका मंगलवार को उद्घाटन किया गया। 1.6 किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर से अशोक विहार, शालीमार बाग और वजीरपुर में यातायात आसान होगा और समूचे 44 किलोमीटर के रिंग रोड पर सुचारू यातायात संभव हो पाएगा।

'आप' सरकार ने 147 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण पूरा कराया है, जबकि इसकी लागत 247.17 करोड़ रुपये तय की गई थी। शीला दीक्षित सरकार ने 2013 में परियोजना की शुरुआत की थी।

केजरीवाल ने कहा, 'आजादपुर-प्रेमबाड़ी पुल कॉरिडोर शुरू करने का श्रेय दीक्षित को जाता है। जब हम सरकार में आए थे तो इस परियोजना का 20-30 प्रतिशत ही काम हुआ था, लेकिन आठ महीने में हमने बाकी काम पूरा कर लिया और दूसरी परियोजनाओं के साथ भी ऐसा ही करेंगे।

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी हर्षवर्धन ने भी शीला दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा कि विकास कार्यों में हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। दीक्षित का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास कार्यों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बहरहाल, केजरीवाल ने दावा किया कि पहली बार परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन इसे 150 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, शीला दीक्षित, हर्षवर्धन, दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी सरकार, Arvind Kejriwal, Sheila Dixit, Harshvardhan, Delhi Government, Aam Aadmi Party Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com