
- अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग के एक बच्चे ने घायल कबूतर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा.
- कबूतर के पंख बिल्ली के हमले से टूट गए थे. बच्चा उसे इलाज के लिए लेकर पहुंचा था.
- अस्पताल कर्मियों ने घायल कबूतर को बचाने की पूरी कोशिश की परंतु उसकी जान नहीं बच सकी, जिससे बच्चा रोने लगा.
दिलों के रिश्ते जन्म के रिश्तों से ज्यादा मजबूत होते हैं. ये रिश्ता जानवरों और पक्षियों के साथ भी उतना ही प्यारा होता है. ये बात अरुणाचल के एक छोटे से बच्चे को देखकर कहना गलत नहीं होगी. अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग का एक भावुक कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा रो रहा है. रोते हुए वह अपने कबूतर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचता है. उसके घायल कबूतर के पंख टूटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- उठता धुआं, भयावह मंजर... क्रैश हुए रूसी विमान का वीडियो आया सामने, सभी 49 लोगों की मौत
कबूतर के लिए खूब रोया बच्चा
हाथ में घायल कबूतर लिए बच्चा रोते हुए अस्पताल में पहुंचता है. अस्पताल कर्मी ने कबूतर को एक बेंच पर रखने के लिए कहा. बच्चा उसे बेंच पर रख देता है. कबूतर का हाल देखकर बच्चा बुरी तरह रोने लगता है और पूछता है कि मर गया क्या. अस्पताल कर्मी कहते हैं कि मर गया, जिसके बाद वह बच्चा और बुरी तरह से रोने लगता है.
कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा, फिर रोने लगा
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इस नन्हें से बच्चे के पालतू कबूतर पर एक बिल्ली ने हमला कर दिया था. जिसकी वजह से उसके पंख टूट गए थे. बच्चा उसे इलाज के लिए लोंगडिंग जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था. उसके साथ दो और बच्चे भी अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल कर्मियों ने उसके कबूतर को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी. बच्चे का कबूतर के लिए प्यार और लगाव देखकर वीडियो देखने वाले हर शख्स का दिल भर आया है. बच्चे का नन्हें से पक्षी के लिए सच्चे प्यार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं