विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2023

शहीद अधिकारियों के हत्यारे आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन, जमीन से लेकर आसमान तक रखी जा रही है नजर

जम्मू कश्मीर के कोकेरनाग क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक बटालियन के कमांडर कर्नल, एक मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पुलिस उपाधीक्षक की मौत हो गयी थी.

शहीद अधिकारियों के हत्यारे आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन, जमीन से लेकर आसमान तक रखी जा रही है नजर
नई दिल्ली:

अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और हुमायूं भट के हत्यारे की तलाश से सेना ने दिन रात एक कर दिया हैं. आतंकियों पर ड्रोन्स और हेरोन्स के जरिये भी नज़र रखी जा रही है ताकि वे बच ना पाए . आतंकियों को पता लगाने के लिये नये पीढ़ी के हथियार और डिवाइस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है . सेना की इस करवाई पर 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और विक्टर फ़ोर्स के जीओसी मॉनिटर कर रहे हैं . खबर है इस इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकी छुपे हुए है.

यह वही आतंकी है जिनके बारे में इंटेलिजेंस इनपुट मिलने सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात को अनंतनाग के गरोल में ऑपेरशन लांच किया. पहले आतंकियों की तलाश में गांव में गहन तलाशी अभियान चलाया गया. सर्च के दौरान पता चला कि आतंकी गांव के ऊपर की तरफ घने जंगल मे छिपे हैं. यह लीड मिलने के बाद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत और  कंपनी कमांडर मेजर आशीष की अगुवाई में सर्च टीम भेजी गई. 13 सिंतबर को इन सैनिकों पर आतंकियों ने भारी गोलाबारी की . सेना के इन अफसरों ने जवाबी कार्रवाई की.

फायरिंग में कर्नल मनप्रीत , मेजर आशीष  और डीएसपी हुमायूं घायल हो गए.  बाद में इनको बचाया नही जा सका . इस ऑपरेशन में दो और जवान घायल हो गए हैं.  आतंकियों के खिलाफ अभी भी कार्रवाई जारी हैं

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com