सेना ने नौशेरा में पाकिस्तानी चौकियों को किया तबाह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आतंकियों की मददगार चौकियों पर निशाना
बर्फ पिघलने पर बढ़ती है घुसपैठ
भारतीय सेना ने नौशेरा में की कार्रवाई
भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत की स्थिति पाकिस्तान की तुलना में मजबूत है.
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की थी. उसके बाद से देशवासियों में ही नहीं, सेना में भी पाकिस्तान को लेकर काफी रोष था.भारतीय सेना ने उस समय कहा था कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जवानों के शव क्षत-विक्षत किए जाने की निंदा की थी और कहा था कि युद्ध के दौरान भी कहीं ऐसी हरकतें नहीं होती हैं. उन्होंने कहा था कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और पाक की करतूत का सेना माकूल जवाब देगी.
आतंकवाद के खिलाफ़ रणनीति- सेना की कार्रवाई
कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह
आतंकियों की मददगार चौकियों पर निशाना
पाकिस्तानी सेना की आतंकियों को शह
घुसपैठ में मदद करती हैं पाक सेना
भारतीय सेना को फ़ायरिंग में उलझाती है
कई बार सरहदी गांवों को निशाना बनाया
बर्फ़ पिघलने और दर्रे खुलने पर घुसपैठ बढ़ती है
घाटी में शांति के लिए LoC पर हालात ठीक होना ज़रूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं