नई दिल्ली:
सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आज 600 वाहनों की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त करने के मामले में एक सेवानिवृत अधिकारी की ओर से उन्हें 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की कथित पेशकश किए जाने की शिकायत सीबीआई को भेजी।
सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि इस विषय पर शिकायत प्राप्त हो गई है और इसकी पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि सिंह ने मीडिया के समक्ष साक्षात्कार में इस संबंध में आरोप लगाया था जिसके बाद रक्षामंत्री एके एंटनी को सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा।
सिंह ने एजेंसी को 30 मार्च को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) तेजेन्दर सिंह ने उन्हें रिश्वत की पेशकश की थी।
सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि इस विषय पर शिकायत प्राप्त हो गई है और इसकी पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि सिंह ने मीडिया के समक्ष साक्षात्कार में इस संबंध में आरोप लगाया था जिसके बाद रक्षामंत्री एके एंटनी को सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा।
सिंह ने एजेंसी को 30 मार्च को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) तेजेन्दर सिंह ने उन्हें रिश्वत की पेशकश की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं