रांची:
पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने झारखंड भाजपा का उपाध्यक्ष पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने रविवार को मीरा मुंडा को भाजपा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया था. मीरा ने उन्हें सोमवार को पत्र भेजकर इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. मीरा ने पत्र में लिखा है, ‘समाचार पत्रों के जरिए मुझे जानकारी मिली है कि मुझे पार्टी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इस पद के लिए समय नहीं दे पाऊंगी. मैं इस पद के लिए योगदान देने में असमर्थ हूं.’
राज्य की सूची की घोषणा होने के बाद असंतोष के अन्य स्वर भी उभरे हैं. पार्टी के कुछ नेताओं ने वीर विजय प्रधान को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के विरोध में राज्य के पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया. बेटे की शादी की वजह से मरांडी की सूची की घोषणा में देरी हुई. उनके बेटे ने कथित रूप से एक नाबालिग लड़की से शादी की है. इसके साथ ही वह एक जनजातीय लड़की के यौन शोषण के आरोपों का भी सामना कर रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने रविवार को मीरा मुंडा को भाजपा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया था. मीरा ने उन्हें सोमवार को पत्र भेजकर इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. मीरा ने पत्र में लिखा है, ‘समाचार पत्रों के जरिए मुझे जानकारी मिली है कि मुझे पार्टी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इस पद के लिए समय नहीं दे पाऊंगी. मैं इस पद के लिए योगदान देने में असमर्थ हूं.’
राज्य की सूची की घोषणा होने के बाद असंतोष के अन्य स्वर भी उभरे हैं. पार्टी के कुछ नेताओं ने वीर विजय प्रधान को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के विरोध में राज्य के पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया. बेटे की शादी की वजह से मरांडी की सूची की घोषणा में देरी हुई. उनके बेटे ने कथित रूप से एक नाबालिग लड़की से शादी की है. इसके साथ ही वह एक जनजातीय लड़की के यौन शोषण के आरोपों का भी सामना कर रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं