दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कथित रूप से नफरत भरे भाषण देने की वजह से विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. हिंसा में करीब 40 लोगों की मौत हुई है. वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री ने आयकर विभाग द्वारा कारोबार एवं उद्योग के विभिन्न प्रतिनिधियों से संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद यह बात कही. जब ठाकुर और बीजेपी नेताओं की ओर से चुनाव के दौरान दिए गए नफरत भरे भाषण और दिल्ली में हुए दंगों के बारे में पूछा गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग दिल्ली में हुए दंगों में शामिल हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारे देश की ताकत विभिन्न धर्मों के लोगों का एक साथ रहना और राष्ट्र निर्माण में सामूहिक योगदान देना है.''
कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह की रैली में लगे 'गोली मारो' के नारे
हिंसा के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अपना काम कर रही है.'' उनके कथित नफरत भरे भाषण के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चीजों को पेश करने के तरीके में कई बार मीडिया में भी सूचना की कमी होती है.'' इस मुद्दे पर बात करने से बचते हुए ठाकुर ने देश की अर्थव्यवस्था पर बात की.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत को आगे बढ़ना चाहिए. हमने अर्थव्यवस्था के मामले में कई बड़े कदम उठाए हैं और भविष्य में भी ऐसे फैसले लेंगे....'' ठाकुर ने कहा, ‘‘सोमवार से संसद का सत्र शुरू होगा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद के मंच पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं एवं विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिया जाएगा.''
ठाकुर ने कथित रूप से उनके द्वारा नफरते भरे भाषण दिए जाने को लेकर कहा, ‘‘अगर आपके पास अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल हैं तो उन्हें पूछिये....'' पत्रकारों ने जब उनके कथित नफरत भरे भाषण को उद्धृत कर सवाल किया तो ठाकुर ने कहा, ‘‘ये उन्होंने नहीं कहा था.''
दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' के नारे, 6 लोग हिरासत में
इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘ मामला न्यायालय में विचाराधीन है. आपके (मीडिया) पास सभी तथ्य (कथित नफरते भरे भाषण से जुड़े) हैं. आधी-अधूरी सूचना खतरनाक होती है.''
देखें Video: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित नारेबाजी पर उठे सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं