विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2013

दलित विरोधी बयान : आशीष नंदी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

दलित विरोधी बयान : आशीष नंदी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: दलितों आदिवासियों के खिलाफ बयान देने के मामले में घिरे समाजशास्त्री और लेखक आशीष नंदी सुप्रीम कोर्ट गए हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर रोक की अपील की है। उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

आशीष नंदी के वकील ने कोर्ट में कहा कि नंदी को गिरफ्तार किया जा सकता है इसलिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक की याचिका पर सुनवाई जल्द से जल्द की जाए। जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल में दिए एक बयान में नंदी पर दलितों के अपमान का आरोप लगा है।
उनके खिलाफ दलितों के खिलाफ अपराध से जुड़ी धारा के साथ-साथ आपराधिक धारा 506 भी लगाई गई, जिसमें दो साल तक की अधिकतम सजा का प्रावधान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशीष नंदी, सुप्रीम कोर्ट, नंदी गए सुप्रीम कोर्ट, दलित विरोधी बयान, Anti-dalit Remarks, Ashis Nandy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com