विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2025

मेरा प्यार आपके हाथों में... आंसर शीट में स्टूडेंट ने लिख दी ऐसी बात, देखकर टीचर ने पकड़ लिया सिर

कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी में एसएसएलसी यानी कक्षा 10 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने परीक्षकों से पास करने का अनुरोध किया. एक छात्र ने तो अपनी उत्तर पुस्तिका में 500 रुपये का नोट भी रख दिया, जिसमें उन्होंने परीक्षक से परीक्षा पास करने में मदद करने का अनुरोध किया था.

मेरा प्यार आपके हाथों में... आंसर शीट में स्टूडेंट ने लिख दी ऐसी बात, देखकर टीचर ने पकड़ लिया सिर
बेलगावी:

कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां कुछ छात्रों के आंसर शीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन आंसर शीट्स में छात्रों ने परीक्षकों से पास करने की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं, कुछ छात्रों ने मूल्यांकनकर्ताओं को रिश्वत देने की भी कोशिश की, ताकि उन्हें पास कर दिया जाए.

कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी में एसएसएलसी यानी कक्षा 10 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने परीक्षकों से पास करने का अनुरोध किया. एक छात्र ने तो अपनी उत्तर पुस्तिका में 500 रुपये का नोट भी रख दिया, जिसमें उन्होंने परीक्षक से परीक्षा पास करने में मदद करने का अनुरोध किया था. यह मामला अब चर्चा में है और शिक्षा विभाग की जांच का विषय बन गया है.

एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में 500 रुपये का नोट रखते हुए लिखा, "कृपया मुझे पास कर दीजिए, मेरा प्यार आपके हाथों में है." एक अन्य छात्र ने लिखा, "मैं अपना प्यार तभी जारी रखूंगा जब मैं पास हो जाऊंगा." एक अन्य ने लिखा, "सर, इन 500 रुपये से चाय पी लीजिए और मुझे भी पास कर दीजिए."

कुछ लोगों ने कहा कि अगर शिक्षक उन्हें परीक्षा पास करने में मदद कर दें तो वे अधिक पैसे देंगे. एक अन्य पेपर में एक छात्र ने लिखा, "यदि आप मुझे पास कर देंगे तो मैं आपको पैसे दूंगा."

कुछ लोगों ने कहा कि उनका भविष्य इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफल होने पर निर्भर करता है. "यदि आप मुझे पास नहीं कराएंगे तो मेरे माता-पिता मुझे कॉलेज नहीं भेजेंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com