विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

केजरीवाल से दो करोड़ का चेक लेने से अन्ना ने मना किया

केजरीवाल से दो करोड़ का चेक लेने से अन्ना ने मना किया
नई दिल्ली: टीम अन्ना को चंदे में मिले दो करोड़ रुपये का क्या होगा। यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि अन्ना हजारे ने यह पैसा लेने से मना कर दिया है।

एक अखबार ने अपने खुलासे में कहा है कि कुछ महीने पहले अन्ना से मिलने केजरीवाल रालेगण सिद्धी गए थे और वह अपने साथ करीब दो करोड़ का चेक भी ले गए थे।

ये पैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए इंडिया एगेंस्ट करप्शन को चंदे के रूप में मिले थे, लेकिन अन्ना ने पैसे लेने से इनकार कर दिया था।

इंडिया अगेस्ट करप्शन के सदस्य कुमार विश्वास ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा टीम के सभी सदस्यों की सहमति के बाद किया था, लेकिन अन्ना नहीं माने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, भ्रष्टाचार से लड़ाई, Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Fight Against Corruption, Cheque, चेक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com