विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2011

जनलोकपाल बनने पर होगी असली दिवाली : अन्ना

अन्ना ने दिवाली पर यह चेतावनी दी कि वास्तव दिवाली तो जनलोकपाल विधेयक पारित होने पर ही होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने रोशनी के त्योहार पर 10 हजार दीपक जलाने में बुधवार को अपने गांव का नेतृत्व किया लेकिन साथ यह भी चेतावनी दी कि वास्तव दिवाली तो जनलोकपाल विधेयक पारित होने पर ही होगी। मौनव्रत धारण किये हुए अन्ना ने एक लिखित संदेश में जनलोकपाल विधेयक के लिए लड़ाई में हिस्सा बनने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने गांव से कहा, अन्ना ने लिखा है कि असली दिवाली तो तभी होगी जब विधेयक पारित होगा। रालेगणसिद्धि ने शाम में आयोजित एक समारोह में गांधीवादी ने गरीबों को कपड़े वितरित किए क्योंकि यह इस गांव की परंपरा रही है। अवारी ने कहा कि कल अन्ना छात्रों को पटाखे बांटेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, दिवाली, संदेश, जनलोकपाल, Anna, Diwali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com