विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2011

16 से हर हाल में होगा अनशन : अन्ना

नई दिल्ली: लोकपाल बिल पर अन्ना की टीम के सर्वे का परिणाम सोमावर को सदस्यों ने एक प्रेस वार्ता कर संवाददाताओं को बताया। अन्ना हजारे की टीम के अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सर्वे में यह बात सामने आई है कि 94 फीसदी लोग पीएम को लोकपाल के दायरे में लाना चाहते हैं। जन लोकपाल बिल पर सर्वे में 4 लाख लोगों को शामिल किया गया। उनका कहना था कि न्यायपालिका को भी लोकपाल के दायरे में लाने की लोगों की मंशा है। दिल्ली में कराए गए सर्वे में 85 फीसदी लोग अन्ना के लोकपाल ड्राफ्ट के समर्थन में हैं। इस मौके पर अन्ना ने एक बार फिर ऐलान किया कि वह अब 16 अगस्त से जंतर मंतर पर अनशन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, सर्वे, लोकपाल, Anna Hazare, Lokpal, Survey