New Delhi:
मजबूत लोकपाल के लिए रामलीला मैदान में आज से अपना आंदोलन आगे बढ़ाने के लिए तिहाड़ जेल से रिहा किए जाने के पहले अन्ना हजारे के स्वास्थ्य की सुबह तिहाड़ जेल में जांच की जाएगी। जेल के सूत्रों ने बताया कि 73 वर्षीय हजारे की जांच करने वाले दल में जेल के अलावा सरकारी अस्पताल और नरेश त्रेहान की वेदांता मेडिसिटी के चिकित्सक शामिल होंगे। गौरतलब है कि हजारे ने रिहा किए जाने के बाद जेल से बाहर आने से इनकार कर दिया था, लेकिन देर रात दिल्ली पुलिस आयुक्त बीके गुप्ता के साथ हजारे पक्ष के लोगों की बैठक के बाद 14 दिनों के अनशन के पुलिस के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, अनशन, तिहाड़ जेल