विज्ञापन

आंध्र सरकार का बड़ा सोशल मीडिया एक्शन, 100 पुलिस केस, 67 को नोटिस, 30 गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

विपक्ष के नेता जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को 650 नोटिस भेजे गए और उनके खिलाफ 147 मामले दर्ज किए गए हैं. पार्टी का कहना है कि एक हफ्ते के भीतर 49 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

आंध्र सरकार का बड़ा सोशल मीडिया एक्शन, 100 पुलिस केस, 67 को नोटिस, 30 गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
आंध्र प्रदेश में पुलिस का बड़ा एक्शन. (प्रतीकात्मक फोटो)
हैदराबाद:

आज के समय में सोशल मीडिया (Andhra Social Media Crackdown) अपनी बात पहुंचाने का सबसे मजबूत माध्यम है. लेकिन इसी माध्यम का कई बार गलत इस्तेमाल भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल लोगों को निशाना बनाने के लिए भी आज के दौर में खूब किया जा रहा है.आंध्र प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. लेकिन अब चंद्रबाबू नायडू सरकार इस तरह के कृत्यों पर सख्ती बरत रही हैय उनसे पुलिस को ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस भी अब पूरी तरह से एक्शन में आ गई है.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर नेताओं को टारगेट करने वालों पर आंध्र सरकार सख्त, 100 केस दर्ज, 39 अरेस्ट, 67 को नोटिस

सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों की खैर नहीं!

आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार नेताओं और उनके परिवार को निशाना बनाने वाले सोशल मीडिया पोस्टों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले रही है. इस मामले में 100 पुलिस केस दर्ज किए गए हैं और 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 67 नोटिस जारी किए गए हैं. कई सोशल मीडिया पोस्टों के जरिए सीएम चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी, उनके बेटे और मंत्री लोकेश की पत्नी ब्राह्मणी, डिप्टी सीएम पवन कल्याण की बेटियों और राज्य कांग्रेस चीफ वाईएस शर्मिला को भी निशाना बनाया गया है. सीएम नायडू ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे भड़काऊ पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में गरिमा बनाए रखें.

39 अरेस्ट, 650 को भेजा नोटिस

विपक्ष के नेता जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को 650 नोटिस भेजे गए और उनके खिलाफ 147 मामले दर्ज किए गए हैं. उनका कहना है कि एक हफ्ते के भीतर 49 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. आंध्र पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मॉर्फ्ड तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा को भी बुधवार को तलब किया था. फिल्म मेकर को अगले हफ्ते जांच अधिकारी के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.  उन्होंने भी पुलिस जांच में शामिल होने की बात कही है. 

राम गोपाल वर्मा को भी किया तलब

रामलिंगम की शिकायत के बाद फिल्म निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि फिल्म निर्माता के सोशल मीडिया पोस्ट ने मुख्यमंत्री, उनके डिप्टी और उनके परिवार के सदस्यों को कमजोर कर दिया है.बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए आंध्र प्रदेश के सीएम की पत्नी और बहू पर निशाना साधा गया था
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com