आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के भीमावरम का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को हॉस्टल के कमरे के अंदर बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है. वीडियो में छात्र पीटने वालों से रहम की भीख मांगता हुआ दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र हमलवारों से माफी मांग रहा है और रहम की भीख मांगता हुआ दिख रहा है. लेकिन वे लगातार उसे पीट रहे हैं. छात्र की शर्ट भी फटी हुई दिख रही है.
झांसी : रात 12 बजे अचानक जली लाइट, आईं खिड़कियां पीटने की आवाजें, घबराई छात्राओं ने छोड़ा हॉस्टल
पीड़ित और सभी आरोपी छात्र एसआरकेआर इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. घटना कथित तौर पर कुछ दिन पहले की बताई जा रही है.
पीड़ित छात्र अंकित के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अंकित को लोहे के बक्से, लाठी और पीवीसी पाइप से पीटा हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे क्या कारण है.
मां को बर्थडे विश करने की इजाजत नहीं मिली तो हॉस्टल में 14 साल के लड़के ने दे दी जान
कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, लड़के कथित तौर पर एक प्राइवेट हॉस्टल में रह रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं