विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

केंद्र-पंजाब सरकार की मिलीभगत के कारण अमृतपाल सिंह अब तक नहीं पकड़ा गया : हरसिमरत कौर बादल

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "सेंटर की 50 कंपनियां है  और आधी पंजाब पुलिस है. वो लोग क्या कर रहे हैं?

केंद्र-पंजाब सरकार की मिलीभगत के कारण अमृतपाल सिंह अब तक नहीं पकड़ा गया : हरसिमरत कौर बादल
हरसिमरत कौर बादल ने कहा, देश इस बात को समझ रहा है कि पंजाब में दहशत क्‍यों फैलाई जा रही
नई दिल्‍ली:

खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह की पंजाब में पुलिस जोरशोर से तलाश कर रही है. इस बीच, राज्‍य में मोबाइल-इंटरनेट पर प्रतिबंध 24 घंटे और बढ़ा दिया गया है. अमृतपाल की तलाश के बीच उसके चाचा और ड्राइवर ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मुद्दे पर सोमवार को NDTV से बात करते तहुए अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत की वजह से अमृतपाल सिंह को अभी तक पकड़ा नहीं जा चुका है.

हरसिमरत कौर ने कहा, "सेंटर की 50 कंपनियां है  और आधी पंजाब पुलिस है. वो लोग क्या कर रहे हैं? यह वह पंजाब पुलिस है जिसने 2016 में आर्मी के पहुंचने से पहले ही पाकिस्तान से आए आतंकियों को मार गिराया था." अकाली दल की सांसद ने कहा, "सवाल यह है कि अमृतपाल सिंह गया कहां, क्या कोई पाकिस्तान से हेलीकॉप्टर आकर लेकर गया. यह जानबूझकर गेम खेला जा रहा है पंजाब के लोगों साथ में मैं चेतावनी देना चाहती हूं कि जानबूझकर गेम ना खेलें."

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "मैं यही तो पूछ रही हूं इसके करीबी को पकड़ा गया. सबको पकड़ा गया तो आखिर वह कहां चला गया. वीडियो जो वायरल है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि वह थाने में है. पंजाब को  जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश मत कीजिए. गलत किया है तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई करें.1984 की तरह ऐसा मत करें.मैं तो काफी दिनों से देख रही हूं 6 महीने से आकर उसे क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा था जानबूझकर पंजाब को बदनाम करके सियासत चमकाने की कोशिश हो रही है यह पंजाबी समझ रहा है और देश को समझ रहा है क्यों पंजाब में दहशत फैलाई जा रही है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com