विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

मुंबई के पास पलटा अमोनिया से भरा टैंकर, कई लोगों को सांस लेने में हुई तक़लीफ

मुंबई: मुंबई के करीब मुंब्रा में सूरत से तलोजा की तरफ जा रहा अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर शनिवार की देर रात खाई में पलट गया। घटना के बाद इलाके के लोगों ने उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिससे आसपास के गांवों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
     
हादसे में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार रात तकरीबन दो बजे वी के ट्रांसलाइन कंपनी का सूरत से आया अमोनिया गैस से भरा टैंकर मुंब्रा बाइपास होते हुए तलोजा की तरफ जा रहा था।

सैनिक नगर के करीब टैंकर मोड़ते वक्त ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर 35 फ़ीट नीचे खाई में जा गिरा। टैंकर के सिलिंडर को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन टैंकर को बाहर निकालने की कोशिश में उसका वाल्व खुल गया। वाल्व खुलने से गैस रिसाव शुरू हो गया, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
    
ठाणे महानगरपालिका आपदा नियंत्रण सेल, ठाणे फायर ब्रिगेड व तलोजा से आए फायर ब्रिगेड के खास की तरफ से गैस पर पानी डालकर रिसाव को रोका गया। वहीं दूसरी ओर हादसे की वजह से सूरत-तलोजा बाईपास पर सुबह लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मुंब्रा में टैंकर दुर्घटना, सूरत-तलोजा बाईपास, Mumbai, Tanker Accident In Mumbra, Amonia Gas Tanker, Surat-taloja Bypass, अमोनिया गैस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com