दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो के मामले में आरोपी अरुण रेड्डी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रेड्डी को पहले दी गई तीन दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सोमवार केा पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना कांग्रेस के एक्स अकाउंट 'स्पिरिट ऑफ कांग्रेस' का प्रबंधन करने वाले अरुण रेड्डी को तीन मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
मामले में हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पेंड्याला वामशी कृष्णा, सतीश मन्ने, पेट्टम नवीन, अस्मा तसलीम और कोया गीता के रूप में हुई है. ये सभी हैदराबाद के निवासी हैं और गृह मंत्री के छेड़छाड़ किए गए वीडियो को प्रसारित कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, गृह मंत्री शाह ने 23 अप्रैल को तेलंगाना के मेडक में एक सार्वजनिक सभा में भाषण दिया था. उसी भाषण के वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया था. हैदराबाद पुलिस ने तीन मई को बताया कि पेंड्याला वामशी कृष्णा को व्हाट्सएप पर भाषण का एक रूपांतरित वीडियो मिला. इसके बाद उन्होंने उस वीडियो को तेलंगाना कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया और इसे विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में शेयर किया.
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी और गृह मंत्रालय (एमएचए) से शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को भी तलब किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं