
- गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यशैली पर तीखा हमला किया.
- उन्होंने अपने भाषण में अनुच्छेद-370 हटाए जाने से कश्मीर को हुए फायदे गिनाए.
- उन्होंने कहा कि अब जो आतंकी जहां मारे जाते हैं, वहीं दफना दिए जाते हैं, उनका जनाजा नहीं निकलता.
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जोरदार भाषण दे रहे थे. वो लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' में जारी चर्चा में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद हुए फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का महिमा मंडन बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि अब जो आतंकवादी जहां मारा जाता है, उसे वहीं दफ्न कर दिया जाता है.उन्होंने कहा कि अब आतंकियों को जहां मारा जाता है, वहीं दफना दिया जाता है, बुरहान वानी की तरह जनाजा नहीं निकलने देते.
आतंकवादियों के मारे जाने पर क्या करती है सरकार
शाह ने कहा, "अनुच्छेद 370 ने कश्मीर में आतंकवादी इकोसिस्टम को तबाह कर दिया है. एक जमाना था आतंकियों के जनाजे निकलते थे, अब जो मारा जाता है, उसे वहीं दफना दिया जाता है. आतंकियों का महिमामंडन करने की इजाजत मोदी सरकार में नहीं है. आतंकियों के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आज कश्मीर में पत्थरबाजी की कोई घटना नहीं होती है. पहले पत्थरबाजी में आम लोगों की मौत होती थी, आज जीरो है.''
क्या कश्मीर घाटी में कम हुई हैं पत्थरबाजी की घटनाएं
गृगमंत्री ने कहा,''एक जमाना था, कश्मीर में जनाजे में 10-10 हजार लोग रहते थे. अब जो आतंकी मारा जाता है, उसे वहीं दफना दिया जाता है. इनके दौर में स्टोन पेल्टिंग होती थीं, अब नहीं होती. इनके दौर में घाटी में 132 दिन हड़ताल रहती थी, अब घाटी हमेशा खुली रहती है.उन्होंने कहा कि हम हुर्रियत से कोई बात नहीं करते. ये टेरर ऑर्गेनाइजेश के आउटफिट हैं. हम बात करेंगे तो कश्मीर के युवाओं से बात करेंगे.''
शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह की सरकार थी. इस दौरान 1770 लोग मारे गए, जबकि 2015 में 357 मारे गए. टेररिस्ट्स के मारे जाने में 123 फीसदी का इजाफा हुआ. लेकिन अनुच्छेद 370 हटाकर हमने टेरर इकोसिस्टम को खत्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें: आज सुबह 4.46 बजे 6 वैज्ञानिकों ने क्यों किया वीडियो कॉल? जानें पहलगाम पर अमित शाह ने संसद में क्या बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं