विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

अमित शाह ने बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की तैयारी के लिए बैठक की

अमित शाह ने बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की तैयारी के लिए बैठक की
अमित शाह का फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस सप्ताह के अंत में आयोजित की जाने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के मामले में पार्टी के सभी महासचिवों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई जोकि सम्मेलन में उठाया जा सकता है और भाजपा के आला नेताओं द्वारा व्यक्त किये जाने वाले पार्टी के रुख का भी जिक्र हुआ.

बीजेपी 'गरीब कल्याण' एजेंडा के अलावा अपने विचारक दीन दयाल उपाध्याय के योगदान पर जोर देगी जिनका जन्मदिन 25 सितंबर को पड़ता है.

माना जाता है कि उरी हमला और इसके बाद के घटनाक्रम पर और पार्टी के इस विषय पर अपनी राय व्यक्त करने की भी संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी, दीन दयाल उपाध्याय, बीजेपी की राष्‍ट्रीय परिषद, Amit Shah, BJP, Deen Dayal Upadhaya, BJP National Council Meet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com