विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2013

अमेरिकी दल ने की मोदी से मुलाकात, दिया अमेरिका आने का आमंत्रण

अमेरिकी दल ने की मोदी से मुलाकात, दिया अमेरिका आने का आमंत्रण
गांधीनगर: अमेरिकी सांसदों और कारोबारियों के एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपने देश आने का न्यौता भी दिया। गुजरात दंगों को लेकर अमेरिका ने मोदी को वीजा नहीं दिया था।

शिष्टमंडल के सदस्यों ने गुजरात की अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए मोदी और उनके प्रयासों की तारीफ की।

वर्ष 2002 के दंगों को सही से नहीं संभालने के आरोपों के चलते अमेरिका 2005 से मोदी को वीजा देने से इनकार करता रहा है।

इलिनाइस से अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य एरान शॉक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री मोदी को न्यौता दिया है और अनुरोध किया है कि जो उन्होंने अपने राज्य में हासिल किया है उसे हमें वहां बताएं।’’

जब शॉक से पूछा गया कि क्या मोदी को निमंत्रण का मतलब यह है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने मोदी को वीजा के मुद्दे पर अपना रुख बदला है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर यह अमेरिकी प्रशासन का मसला है लेकिन हम अन्य रिपब्लिकन सांसदों के साथ मिलकर अमेरिका प्रशासन के साथ इस दिशा में काम करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें वह सब कुछ बताने के लिए अमेरिका आमंत्रित किया है जो उन्होंने यहां अपने राज्य में किया है। हमने खासतौर पर उनके बयान ‘कम से कम सरकार, ज्यादा से ज्यादा शासन’ के साथ यहां जो देखा, उससे हम प्रभावित हुए।’’

शॉक ने कहा, ‘‘रिपब्लिकन पार्टी का कांग्रेस सदस्य होने के नाते मैं भी सीमित सरकार में भरोसा करता हूं।’’

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में आए भारतवंशी कारोबारी और ‘भाजपा के ओवरसीज फ्रेंड्स’ के सदस्य शलभ कुमार ने उम्मीद जताई कि मोदी जून महीने में अमेरिका दौरा कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले शलभ ने कहा, ‘‘निमंत्रण दिया गया है और हमें उम्मीद है कि वह संभवत: जून में अमेरिका यात्रा पर जाएंगे क्योंकि उसके बाद वह आम चुनावों की तैयारियों के लिहाज से व्यस्त हो जाएंगे।’’

हालांकि मोदी के दफ्तर ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में उन्हें अमेरिका यात्रा के लिए निमंत्रण मिलने के संबंध में कुछ नहीं कहा है।

प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी सांसद सिंथिया लुमिस (व्योमिंग से कांग्रेस की रिपब्लिकन सदस्य) और कैथी एम रोजर्स (वाशिंगटन से कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य) शामिल हैं।

लुमिस ने मोदी के नेतृत्व और राज्य में विकास कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस राज्य से मैं आती हूं वह अमेरिका में तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस उत्पादक है और हम सोडा एश का उत्पादन भी करते हैं। मुझे आज बातचीत में पता चला कि गुजरात में भी एक एलएनजी टर्मिनल है और प्राकृतिक गैस का बड़ा बाजार है। हम अपने यहां से भी गैस का निर्यात करना चाहेंगे।’’

हालांकि जब उनसे बैठक में मानवाधिकारों के मुद्दे पर चर्चा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं, हमें नहीं पता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने तो यहां आने के बाद खुद को महफूज महसूस किया। हमने यहां भारी यातायात के बीच यात्रा की लेकिन वाकई सुरक्षित महसूस किया।’’

कांग्रेस सदस्य रोजर्स ने कहा, ‘‘यह मेरी पहली भारत यात्रा है और मेरा अनुभव खासकर गुजरात में अद्भुत है। गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी आर्थिक अवसर बढ़े हैं और इसकी सफलता की कहानी में भ्रष्टाचार से मुकाबला भी शामिल है।’’

मोदी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए गुजरात में तेज और समावेशी पर्यावरण अनुकूल विकास प्रक्रिया की बात की और कहा कि ‘‘कड़े परिश्रम से हम देश में प्रभाव डालने में कामयाब रहे हैं।’’
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘महात्मा गांधी इस यात्रा में सबसे बड़ा प्रकाशपुंज रहे हैं और हैं और गुजरात गांधी की धरती होने के नाते इन सिद्धांतों का अनुसरण करता है।’’

शॉक के नेतृत्व में आये 18 सदस्यीय अमेरिकी दल ने मोदी और राज्य के आला अधिकारियों से बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक हुई मुलाकात से पहले साबरमती गांधी आश्रम का दौरा किया।

शॉक ने बातचीत के दौरान मोदी से कहा कि अमेरिकी जनता गुजरात के साथ मिलकर काम करना चाहती है और राज्य में निवेश का माहौल बनाने के तरीके से वे प्रभावित हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक शॉक ने कहा कि गुजरात के साथ मिलकर काम करने की अपार संभावनाएं हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी की लगातार चौथी जीत के बाद शॉक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मोदी को बधाई देते हुए बयान दिया था।

मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी दल ने यहां के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। अहमदाबाद के मेयर असित वोरा के साथ दोपहर के भोजन पर हुई मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल का यहां बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) पर सफर करने का भी कार्यक्रम था। मोदी भी आज रात उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

गुजरात में अपने दो दिवसीय दौरे में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल साणंद में टाटा नैनो के संयंत्र को भी देखने पर विचार कर रहा है।

गुजरात के साथ ही यह दल बेंगलूर, तिरुपति, नई दिल्ली, आगरा, उदयपुर, जयपुर और अमृतसर की यात्रा भी करेगा। प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com