विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

युवाओं की महत्वाकांक्षा राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना है : एम वीरप्पा मोइली

​वीरप्पा मोइली ने आरोप लगाया, ‘जनता चुनावी जुमलों पर भरोसा नहीं करेगी. विश्वास की पूरी तरह से कमी है.

युवाओं की महत्वाकांक्षा राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना है : एम वीरप्पा मोइली
एम वीरप्पा मोइली (फाइल फोटो)
हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ में कहा कि राहुल गांधी अब नरेंद्र मोदी से तुलना से परे हैं.  मोइली ने कहा कि राजस्थान में हाल में हुए उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का यह स्पष्ट संकेत है कि राजग सरकार ‘अलोकप्रियता’ का सामना कर रही है और प्रधानमंत्री का ‘राष्ट्र स्तरीय ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी तथा युवाओं की महत्वाकांक्षा राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का पूरे भारत में आधार और पहचान है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी खेमे का नेतृत्व करने के लिए केवल वह दल योग्य है जिसकी पूरे भारत में मौजूदगी है.

यह भी पढ़ें : BJP से लड़ने के लिए राहुल गांधी चुंबक की तरह सभी दलों को साथ खींच लेंगे : वीरप्पा मोइली

वीरप्पा मोइली ने आरोप लगाया, ‘जनता चुनावी जुमलों पर भरोसा नहीं करेगी. विश्वास की पूरी तरह से कमी है. उन्होंने (भाजपा ने) जो आश्वासन दिए और जो अमल में आए उसमें बहुत अंतर है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी संप्रग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, मोइली ने कहा, ‘हां, वह हमारे कांग्रेस अध्यक्ष हैं, यह हमारी पूरे देश की महत्वाकांक्षा है, युवाओं को उनकी जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘अब वह नरेंद्र मोदी से तुलना से परे हैं. वह एक मजबूत व्यक्तित्व के रूप में उभरे हैं.’ (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
युवाओं की महत्वाकांक्षा राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना है : एम वीरप्पा मोइली
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com