पीएम मोदी बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर हरियाणा के हिसार में हैं. जहां पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी. संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज दलित, पीड़ित, वंचितों की आज दूसरी दीवाली है. वहीं पीएम मोदी ने बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे. कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया. कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा. डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है.
हर योजना बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित
पीएम मोदी ने कहा कि आज डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती है. उनका जीवन संदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है. हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है...इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है. ये कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है. हिसार में कहा कि हरियाणा से, हिसार से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तो यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया है. इन सभी साथियों के परिश्रम ने भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में नींव को मजबूत किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाएं... इनके जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है. इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास... यही भाजपा सरकार का मंत्र है. आज मुझे ये देखकर गर्व होता.
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई.
- श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की पावन नगरी से सीधे जुड़ गई है.
- अग्रसेन हवाई अड्डे से बाल्मिकी हवाई अड्डे तक सीधी उड़ान भरी जा रही है.
- बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी.
- हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की भी शुभारंभ हुआ है.
- मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा.
- यह वायदा हम देश में चारों तरफ पूरा होता देख रहे हैं.
- बीते 10 सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है.
- हमने वहां नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे.
- 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे. 70 साल में महज 74.
- आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है.
- देश के करीब 90 एयरोड्रम उड़ान योजना से जुड़ चुके हैं.
- 600 से अधिक रूट पर उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा चल रही है.
- इसमें बहुत कम पैसे में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं.
- एयरलाइन कंपनियों ने भी रेकॉर्ड संख्या में 2 हजार नए हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया.
- जितने नए जहाज आएंगे, उतनी ही ज्यादा नौकरियां आएंगी.
कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया
मेरा सौभाग्य है कि कुछ दिन पहले ही मुझे दीक्षा भूमि में जाकर बाबा साहेब को नमन करने का अवसर मिला. कांग्रेस के लोग सामाजिक न्याय की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन हमें ये याद रखना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया था. बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब बीजेपी की सरकार आई. सामाजिक न्याय के गरीब कल्याण पथ को हरियाणा सरकार भी निरंतर सशक्त कर रही है. सरकारी नौकरियों की हरियाणा में क्या हालत थी, ये सबको पता है. ये नौकरी लगाणी है तो किसी नेता के गेल होय लें. बापू की जमीन और मां के तो जेवर भी बिक जाया करते थे. मुझे खुशी है कि हमने कांग्रेस की इस बीमारी का इलाज कर दिया. बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी देने का जो रिकॉर्ड हरियाणा का है, वो अभिभूत है. मुझे गर्व है ऐसी सरकारों पर.
बाबा साहेब की जयंती पर पीएम मोदी ने दलितों को संदेश देते हुए क्या कुछ कहा
- बाबा साहेब का जीवन, संघर्ष, संदेश: पीएम मोदी ने कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है. उनका जीवन, संघर्ष, संदेश...हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा-स्तंभ बना है.
सरकार की हर नीति बाबा साहेब को समर्पित: हिसार में पीएम मोदी ने कहा कि हर दिन, हर फैसला, हर नीति... बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है. वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाएं... इनके जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है.
बीजेपी सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है: पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास... यही भाजपा सरकार का मंत्र है. हमारी सरकार एक तरफ कनेक्टिविटी पर बल दे रही है... दूसरी तरफ गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है.
यही तो बाबा साहेब का सपना था: पीएम मोदी ने कहा कि यही तो बाबा साहेब का सपना था, हमारे संविधान निर्माताओं की आकांक्षा थी. कांग्रेस न दलितों की सगी न पिछड़ों की सगी और न ही मेरे भाई-बहनों की सगी है.
कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया: पीएम मोदी ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया.
कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा. डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है.
कांग्रेस ने वंचितों को दूसरे दर्जे का माना: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़ी जातियों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना. जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वालों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जातियाँ थीं.
सरकार ने वंचितों को गरिमा का जीवन दिया: पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब का आशीर्वाद है... हम हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगे. शौचालय के अभाव में भी सबसे बुरी स्थित एससी, एसटी, ओबीसी समाज की ही थी. हमारी सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाकर वंचितों को गरिमा का जीवन दिया.
कांग्रेस ने संविधान को सत्ता का हथियार बनाया: हिसार में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया. जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया. कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे.
संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बनाया: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी... उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया.
कर्नाटक सरकार ने दलितों के अधिकार छीने: पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लिए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया. लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं