पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amartya Sen ) के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सेन कोविड-19 से पीड़ित हैं.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सेन को कोविड के हल्के लक्षण थे और उन्होंने शांति निकेतन में पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली है.
अधिकारी ने कहा कि अभी उन्हें केवल हल्का सर्दी-जुकाम है. बनर्जी ने ट्वीट किया, “आदरणीय अमर्त्य दा, हम सभी आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.” सेन, जून के अंतिम सप्ताह से भारत में हैं.
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने हाल ही में भारत में मौजूदा हालात पर चिंता जताई थी और कहा था कि लोगों को एकता बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आधार पर विभाजन नहीं किया जाना चाहिए.
प्रख्यात अर्थशास्त्री ने बृहस्पतिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में अमर्त्य अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर कोई मुझसे पूछता है कि मैं किसी चीज से भयभीत हूं तो मैं कहूंगा ‘हां'. अब भयभीत होने की वजह है. देश में मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं