पवित्र गुफा के दर्शन करने जाते अमरनाथ यात्रियों का जत्था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के खुलने के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। जम्मू से करीब 2500 यात्रियों का नया जत्था भी रवाना हो गया है। हालांकि इस बीच पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लंगरवालों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही, जिस वजह से अमरनाथ यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
बालटाल में लंगर संचालकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को दूसरे दिन भी लंगरवालों ने हड़ताल जारी रखी। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालटाल में लंगर संचालकों पर लाठीचार्ज किया था और कई टैंट तहस-नहस कर डाले थे।
पुलिस के इस अत्याचार के खिलाफ भंडारा संचालकों के साथ-साथ घोड़े व टैक्सी वालों ने भी हड़ताल कर दी, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि ये लंगरवाले बिना किसी आर्थिक मदद के अमरनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को खाने-पीने और दूसरी सुविधायें मुहैय्या कराते हैं, जिनके बगैर अमरनाथ यात्रा सोची भी नहीं जा सकती है।
बालटाल में लंगर संचालकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को दूसरे दिन भी लंगरवालों ने हड़ताल जारी रखी। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालटाल में लंगर संचालकों पर लाठीचार्ज किया था और कई टैंट तहस-नहस कर डाले थे।
पुलिस के इस अत्याचार के खिलाफ भंडारा संचालकों के साथ-साथ घोड़े व टैक्सी वालों ने भी हड़ताल कर दी, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि ये लंगरवाले बिना किसी आर्थिक मदद के अमरनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को खाने-पीने और दूसरी सुविधायें मुहैय्या कराते हैं, जिनके बगैर अमरनाथ यात्रा सोची भी नहीं जा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्री, अमरनाथ यात्रा जत्था, अमरनाथ लंगर संचालक, लंगरवालों की हड़ताल, Amarnath Yatra, Amarnath Pilgrims, Amarnath Shrine, Amarnath Langar Commitee