जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज अमरनाथ (Amarnath) की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है. अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. तेज बहाव के चलते श्रद्धालुओं के टेंट बह गए हैं. मौके पर बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं. वहीं अन्य एजेंसियां भी बचाव और राहत में सहयोग कर रही हैं.
सरकार ने अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है. बादल फटने की वजह से अभी तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पवित्र गुफा के निकट बादल फटने से श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु बेहद दुखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं. मैं घायल व लापता श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.
Amarnath cave cloudburst | Rescue op by NDRF, SDRF, BSF, Army, JKP & Shrine board admn in progress. Spoke to PM & HM & briefed them. They've assured all help. Instructions issued to provide all necessary assistance to pilgrims. I'm closely monitoring situation: J&K LG Manoj Sinha pic.twitter.com/OIFIxRIRwU
- ANI (@ANI) July 8, 2022
J&K | Amarnath cloudburst: Union Minister Dr. Jitendra Singh confirms that he is "in constant touch with the UT administration. The SDRF and NDRF teams have promptly swung into action to provide all possible relief and assistance." pic.twitter.com/h4G14ksZNv
- ANI (@ANI) July 8, 2022
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से फोन पर बात की है. अमित शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री @manojsinha_ जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।
- Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2022