New Delhi:
कैश फॉर वोट मामले में मंगलवार को तिहाड़ जेल भेजे गए अमर सिंह ने रात में जेल का खाना नहीं, बल्कि बाहर से लाई गई खिचड़ी खाई। इसके बाद वह मच्छरदानी लगाकर सो गए। अमर सिंह आज सुबह 7 बजे उठे और चाय के साथ उन्होंने ब्रेड भी खाई। दोपहर में वह क्या खाएंगे, यह फैसला उनकी जांच के बाद डॉक्टर लेंगे। अमर सिंह को जिस सेल नंबर-3 में रखा गया है, उसमें पहले पप्पू यादव रह चुके हैं। इस सेल में अटैच बाथरूम और टॉयलेट है, साथ ही टीवी और पंखा भी लगा हुआ है। अमर सिंह के लिए तिहाड़ में 24 घंटे एम्बुलेंस तैनात है और जेल के अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अमर सिंह को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। अमर ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है, जिस पर 8 सितंबर को सुनवाई होनी है। अमर सिंह पर 2008 के कैश फॉर वोट कांड का सूत्रधार होने का आरोप है। अमर सिंह के अलावा बीजेपी के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा को भी जेल भेज दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं