 
                                            एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में बोलते सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में महागठबंधन से लेकर बीजेपी से निपटने की चुनौतियों पर बात की. उन्होंने कहा कि जनता में बीजेपी को लेकर गुस्सा है. यह अलग बात है कि अभी दिख नहीं रहा है. मगर बैलेट से चुनाव होगा तो जनता के गु्स्से की आवाज आएगी. अखिलेश ने मशीनों की जगह बैलेट से चुनाव कराने की मांग उठाई. यह भी कहा कि आयोग को भले निष्पक्ष कहा जाए मगर वहां अफसरों की तैनाती एक राजनीतिक व्यवस्था से होकर ही गुजरती है. अखिलेश बोले-मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, इसलिए जानता हूं कि एक लिस्ट आती है, जिसमें कौन अधिकारी कहां भेजा जाना है, बताना होता है. राजनीतिक व्यवस्था से ही नियुक्तियां होती हैं. 
NDTV Yuva कॉन्क्लेव' में बोले अखिलेश यादव : देश का प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही आए, कांग्रेस को दिल बड़ा करना चाहिए
क्यों हुई गोरखपुर में जीत
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में रवीश कुमार से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लोग कहते हैं कि आपने गोरखपुर में हमने एक्सपेरिमेंट किया. हमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया बल्कि जनता के गुस्से को समझा और गुस्से ने हमारी मदद की. चाहे गुस्सा अभी दिखाई न दे रहा हू. मगर बैलेट होता तो आवाज जरूर आती. अखिलेश ने कहा कि जनता इंतजार कर रही है. 50 साल नहीं अगले 50 हफ्ते में ही जनता फैसला लेगी. जनता दुखी और नाराज है. हम राजनीतिक दल जरूर एक प्लेटफॉर्म देंगे. मगर जनता अपना गुस्सा दिखाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन हमसे पूछता है कि आप मशीन खराब और ठीक करके दिखाइए. हम जानना चाहता है कि अगर मशीन खराब है तो इसे ठीक कैसे करते हैं. मैं तो आयोग से केवल इतनी गुजारिश करना चाहता हूं कि अगर मशीन खराब होती है तो उसमें क्या ठीक करते हैं, यह हमें बता दें. अगर बैलेट से पड़े तो लोगों का गुस्सा भी निकल जाएगा और विश्वास पर भी कामय होगा. आयोग में जो लोग पहुंचते हैं, बिना राजनीतिक अप्रोच के लोग नहीं पहुंचते हैं.
वीडियो-NDTV युवा : अखिलेश यादव बोले- जो पीएम बनना चाहता है, वो यूपी ही आता है
                                                                                  
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                NDTV Yuva कॉन्क्लेव' में बोले अखिलेश यादव : देश का प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही आए, कांग्रेस को दिल बड़ा करना चाहिए
क्यों हुई गोरखपुर में जीत
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में रवीश कुमार से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लोग कहते हैं कि आपने गोरखपुर में हमने एक्सपेरिमेंट किया. हमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया बल्कि जनता के गुस्से को समझा और गुस्से ने हमारी मदद की. चाहे गुस्सा अभी दिखाई न दे रहा हू. मगर बैलेट होता तो आवाज जरूर आती. अखिलेश ने कहा कि जनता इंतजार कर रही है. 50 साल नहीं अगले 50 हफ्ते में ही जनता फैसला लेगी. जनता दुखी और नाराज है. हम राजनीतिक दल जरूर एक प्लेटफॉर्म देंगे. मगर जनता अपना गुस्सा दिखाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन हमसे पूछता है कि आप मशीन खराब और ठीक करके दिखाइए. हम जानना चाहता है कि अगर मशीन खराब है तो इसे ठीक कैसे करते हैं. मैं तो आयोग से केवल इतनी गुजारिश करना चाहता हूं कि अगर मशीन खराब होती है तो उसमें क्या ठीक करते हैं, यह हमें बता दें. अगर बैलेट से पड़े तो लोगों का गुस्सा भी निकल जाएगा और विश्वास पर भी कामय होगा. आयोग में जो लोग पहुंचते हैं, बिना राजनीतिक अप्रोच के लोग नहीं पहुंचते हैं.
वीडियो-NDTV युवा : अखिलेश यादव बोले- जो पीएम बनना चाहता है, वो यूपी ही आता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
