
19 मार्च को यूपी में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और मुलायम सिंह के बीच कानाफूसी हुई थी.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
19 मार्च को यूपी में बीजेपी का शपथ ग्रहण समारोह था
उस कार्यक्रम में पीए मोदी और मुलायम सिंह भी उपस्थित थे
उस दौरान अखिलेश की मौजूदगी में मुलायम ने पीएम के कान में कुछ कहा था
शुक्रवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में उपस्थित अखिलेश से जब यह सवाल दोहराया गया तो पहले तो उन्होंने उसको टालने की कोशिश की लेकिन जब आग्रह किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मैं इस सवाल का जवाब दे दूंगा तो आप लोग यकीन नहीं करेंगे. फिर पूछने पर उन्होंने कहा कि पिता जी ने पीएम मोदी के कान में कहा था कि बच के रहना ये मेरा बेटा है. इस पर वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे. इसके बाद जब अखिलेश से पूछा गया कि क्या वाकई ऐसा कहा गया था तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैंने पहले ही कहा था कि यदि इस मसले पर कुछ कहूंगा तो आप लोग यकीन नहीं करेंगे. इसको सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव से भी यह सवाल पूछा गया था. संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान कुछ सदस्यों ने मुलायम से यह सवाल पूछा था लेकिन मुलायम सिंह ने खामोशी अख्तियार कर ली थी. अब अखिलेश ने भी जिस तरह से यह जवाब दिया है उससे लगता है कि अभी फिलहाल इस राज से पर्दा उठने वाला नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं