
अखिलेश यादव को पत्रकार पर आया गुस्सा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिवपाल यादव के बयान को लेकर पूछा था सवाल
पत्रकार की केसरिया शर्ट को लेकर दिया ताना
अखिलेश बोले- एक दिन ही पूछ लो परिवार से जुड़े सवाल
संवाददाता ने सपा अध्यक्ष से पूछा था कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य एवं उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव बार-बार बयान दे रहे हैं कि अखिलेश ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि चुनाव बाद वह पार्टी अध्यक्ष पद के साथ-साथ सभी अधिकार अपने पिता पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे, लिहाजा अब उन्हें अध्यक्ष पद लौटा देना चाहिए.
अखिलेश की प्रेस कांफ्रेंस एक बजे होनी थी, लेकिन वह तय समय से करीब पौन घंटा देर से शुरू हुई. इस दौरान मीडियाकर्मियों को धूप में खड़े रहना पड़ा.
जब मीडियाकर्मी सभाकक्ष में पहुंचे तो अखिलेश ने कहा- आज प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगी. हम आपसे कल बात करना चाहते थे. कल हम आपको फिर तकलीफ देंगे.’’ बाद में, सभाकक्ष के बाहर खड़े एक सुरक्षाकर्मी ने एक वरिष्ठ पत्रकार को गेट के सामने से हटाने के लिए धक्का दे दिया. इससे पत्रकारों और सुरक्षाकर्मी के बीच झड़प भी हुई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं