बारामती अस्पताल का मंजर के बाहर का मंजर आज काफी दर्दनाक था. जैसे ही अजित पवार का शव अस्पताल पहुंचा वहां मौजूद हजारों की भीड़ अपने प्रिय नेता को देखने के लिए रोने लगे. हर तरफ चीख-पुकार का आलम था. वहां मौजूद लोग अपने प्रिय नेता के साथ अस्पताल के अंदर जाना चाह रहे थे.
बारामती अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों को वहां मौजूद भीड़ से निपटने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. सायरन बजाते हुए जैसे ही ऐम्बुलेंस अस्पताल परिसर में पहुंचा वहां मौजूद लोग चीखने लगे. अस्पताल के बाहर का आलम देख वहां मौजूद लोगों का दर्द साफ समझा जा सकता था.
दादा-दादा की चीख पुकार..
— NDTV India (@ndtvindia) January 28, 2026
दादा-दादा की चीख पुकार, अस्पताल के अंदर जाने की जिद-मार्मिक है अजीत पवार प्लेन क्रैश के अस्पताल में शव आने का मंजर#AjitPawar pic.twitter.com/FN2B55xWnt
जैसे ही एक बड़े ऐम्बुलेंस में अजित पवार का शव आता है वहां मौजूद लोगों जोर-जोर से रोते हुए दिख रहे हैं. 66 साल के परिवार का आज सुबह करीब पौने 9 बजे प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. वो महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं