विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2013

इटली के राजदूत को देश से जाने से रोकने के लिए हवाईअड्डों पर अलर्ट

नई दिल्ली: इतालवी राजदूत डेनियल मेनसिनी को भारत छोड़ने से रोकने के लिए देशभर के हवाईअड्डों को अलर्ट कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इतालवी राजदूत के भारत छोड़ने पर रोक लगाए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है।

दो मछुआरों की हत्या के आरोपी दोनों मरीनों को वापस भेजने से इतालवी सरकार के इनकार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बिना अनुमति के इतालवी राजदूत के भारत छोड़ने पर रोक लगा दी है। दोनों मरीनों को अदालत ने चुनाव में मतदान करने के लिए जाने की अनुमति दी थी और इतालवी राजदूत ने उन्हें वापस भेजने का आश्वासन दिया था।

गौरतलब है कि पिछले साल 15 फरवरी को इतालवी पोत ‘एनारिका लेक्सी’ पर तैनात दोनों मरीनों ने दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेनियल मैन्सिनी, भारतीय मछुआरे, इटालियन नौसैनिकों की वापसी, Daniele Mancini, Indian Fishermen, Italian Marines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com