विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2014

वायुसेना का सी-130जे विमान ग्वालियर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

सी-130 जे विमान की फाइल तस्वीर

ग्वालियर:

भारतीय वायु सेना को आज उस समय भारी झटका लगा, जब इसका हाल ही में हासिल किया गया अमेरिका निर्मित सी-130 जे परिवहन विमान आगरा से उड़ान भरने के बाद ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के सभी पांचों सदस्य मारे गए हैं।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने जयपुर में बताया कि सुपर हर्कुलस विशेष अभियान विमान दुर्घटना में दो विंग कमांडर, दो स्क्वाड्रन लीडर और चालक दल के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई।

भारतीय वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, 'एक सी-130 जे विमान ग्वालियर हवाई प्रतिष्ठान के 72 मील (115 किलोमीटर) पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने आगरा से नियमित प्रशिक्षण मिशन के तहत सुबह 10 बजे उड़ान भरी थी। घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।' जयपुर में पुलिस ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, करौली सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल (राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा) के लिए रवाना हो गए हैं।

भारत ने छह सी-130 जे सुपर हक्र्यूलस विमान हाल ही में शामिल किए थे, जो चार साल पहले अमेरिका से करीब 6 हजार करोड़ रुपये (1.1 अरब अमेरिकी डॉलर) में खरीदे गए थे। एक विमान की कीमत 1,000 करोड़ रुपये बैठती है।

इस विमान का संचालन करने वाली 77 स्क्वाड्रन ‘वील्ड वाइपर्स’ का गृह आधार दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन में है।

वायु सेना ने विमान को हाल में चीन सीमा के नजदीक ऊंचाई वाले इलाके दौलत बेग ओल्डी वायु प्रतिष्ठान पर उतारा था और इसने आपातकाल के समय सैनिकों को सीमाओं के नजदीक ले जाने में भारतीय वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करने में मदद की थी।

वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने रक्षा मंत्री एके एंटनी को विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि वायुसेना मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय वायुसेना इकाइयों ने भी हेलीकाप्टर में अधिकारियों और कर्मियों को दुर्घटना वाले क्षेत्र में रवाना किया है।

रक्षा मंत्रालय ने छह अतिरिक्त सी130जे विमान खरीद के लिए हाल में अमेरिकी सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इन विमानों को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय वायुसेना, एयरफोर्स प्लेन क्रैश, सी-130 जे, हरक्यूलिस, विमान हादसा, ग्वालियर, C-130 J, Hercules, Air Force Plane Crash, Gwalior
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com