विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

Israel Hamas War: "गाजा के लोगों की मदद करें..." असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से की अपील

Israel Hamas War: इजरायल ने हमास को नष्ट करने की कसम खाई है, जिसे अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश के सरकारों ने एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया है और इसकी तुलना इस्लामिक स्टेट समूह से की है.

Israel Hamas War: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, गाजा के करीब 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं. दुनिया इस पर चुप है.

नई दिल्ली:

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को "शैतान" बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह किया, जिसमें दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा, मैं फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से अपील करना चाहता हूं. फिलिस्तीन सिर्फ मुसलमानों का मामला नहीं है, यह एक मानवीय मुद्दा है.'' 

असदुद्दीन ओवैसी ने बेंजामिन नेतन्याहू को बताया शैतान

इस दौरान अपने संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, नेतन्याहू एक शैतान, अत्याचारी और युद्ध के अपराधी हैं. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "गाजा के करीब 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं. दुनिया इस पर चुप है. जिसने मारा उसे देखो, लेकिन गाजा के इन गरीबों ने आपका क्या बिगाड़ा? उन्होंने कहा, ''70 साल से इजरायल कब्जाधारी रहा है. आप कब्जा नहीं देख सकते, आप अत्याचार नहीं देख सकते.''

ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, “एक बाबा मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग फिलिस्तीनियों का समर्थन करेंगे उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे, इसलिए मुख्यमंत्री सुन लें, मैं गर्व से फिलिस्तीन का झंडा और हमारा तिरंगा पहन रहा हूं.मैं फिलिस्तीन के साथ खड़ा हूं.''

इजरायली हमले में अबतक 2,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए

इजरायली कार्रवाई से एक सप्ताह पहले हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी और इजरायल के बीच भारी संख्या में जुटकर इजरायली सीमा को तोड़ दिया और इजरायल में घुसकर लोगों पर गोलियां बरसाई और उन्हें बंधक बनाया. इस हमले में अबतक इजरायल के 1,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.जिसके बाद इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई लगातार की जा रही है. अधिकारियों ने कहा है कि इजरायली हमले में अबतक 2,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. लेकिन उनका कहना है कि आम फिलिस्तीनी उनके निशाने पर नहीं हैं.

इजरायल ने हमास को नष्ट करने की खाई कसम

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा में 1,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं, जबकि स्थानीय अस्पताल और उनके थके हुए कर्मचारी मृतकों और घायलों की बढ़ती संख्या से परेशान हो गए हैं. इजरायल ने हमास को नष्ट करने की कसम खाई है, जिसे अमेरिका सहित कई पश्चिमी सरकारों ने एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया है और इसकी तुलना इस्लामिक स्टेट समूह से की है.

गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी में इजरायली सेना

इजरायली सेना हमास के आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने के लिए गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इसके लिए फिलिस्तीन के आम नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर चले जाने का आग्रह किया गया है. वहीं, संभावित इजरायली जमीनी हमले ने विदेशियों सहित 150 बंधकों की सुरक्षा के लिए भी आशंका बढ़ा दी है. इजरायल ने दावा किया है कि हमास ने हमले के दौरान इन लोगों को पकड़ लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com