विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा - महज किसी मौलवी के कहने से मस्जिदें किसी के हवाले नहीं की जा सकतीं

उत्तर प्रदेश के शिया केंद्रीय वक्फ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि अयोध्या में विवादित स्थल से उचित दूर पर किसी मुस्लिम बहुल इलाके में मस्जिद का निर्माण किया जा सकता है. इसके मद्देनजर ओवैसी ने यह बयान दिया है.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा - महज किसी मौलवी के कहने से मस्जिदें किसी के हवाले नहीं की जा सकतीं
सांसद असदुद्दीन ओवैसी.
हैदराबाद: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अकसर अपने बयानों के चलते मीडिया की सुर्खियां बन जाते हैं. इस बार उन्होंने यूपी के अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे पर फिर बयान दिया है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि महज किसी मौलवी के कहने से मस्जिदें किसी के हवाले नहीं जा सकतीं, क्योंकि इबादतगाह का मालिक अल्लाह है. उत्तर प्रदेश के शिया केंद्रीय वक्फ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि अयोध्या में विवादित स्थल से उचित दूर पर किसी मुस्लिम बहुल इलाके में मस्जिद का निर्माण किया जा सकता है. इसके मद्देनजर ओवैसी ने यह बयान दिया है.

ओवैसी ने ट्वीट किया, 'मस्जिदें महज किसी मौलाना से कहने से नहीं दी जा सकतीं. इनका मालिक कोई मौलाना नहीं बल्कि अल्लाह है. एक बार बनी मस्जिद, हमेशा मस्जिद रहती है.'

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने अमित शाह से कहा- हैदराबाद सीट जीतेंगे, क्या यह खालाजी का घर है?

उन्होंने कहा, 'मस्जिदों की देखरेख शिया, सुन्नी, बरेलवी, सूफी, देवबंदी, सलाफी, बोहरी कोई भी कर सकते हैं, लेकिन वह मालिक नहीं हैं. अल्लाह की मालिक है.'
VIDEO : ओवैसी से खास बातचीत

उन्होंने कहा, 'मस्जिदें वे लोग बनाते हैं जो कयामत के दिन में भरोसा रखते हैं और केवल अल्लाह से डरते हैं. मस्जिद में नमाज पढ़ना मुसलमानों का कर्तव्य है. यह हिफाजत है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: