तेलंगाना में शहरी निकाय चुनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को एक जनसभा रैली को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त हमला किया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, ''कांग्रेस में लोगों के पास ढ़ेर सारे पैसे हैं, उनसे लीजिए. यह आपको मेरी वजह से मिलेगा. सिर्फ मेरे लिए वोट कीजिए. यदि वे आपको (पैसे) दे रहे हैं तो ले लो. मैं कांग्रेस से कहूंगा कि मेरा रेट बढ़ाए. मेरी कीमत सिर्फ 2000 रुपये नहीं है. मेरी इससे ज्यादा कीमत है.''
शाहीन बाग में यूं धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- यह संकट में हमें एक साथ...
Asaduddin Owaisi, AIMIM: People in Congress have a lot of money, take it from them. You'll be getting it due to me. Just vote for me. If they are giving you (money) then take it. I say to Congress to raise the rate, my price is not Rs 2000 only. I am worth more than that. (13.01) pic.twitter.com/nVZDomZRhO
— ANI (@ANI) January 14, 2020
ओवैसी ने इसी मंच से तेलंगाना के भैंसा में हुए एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''कल एक घटना निंदनीय है. मैं मुख्यमंत्री से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं. मैं उनसे यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा प्रदान करें. मैं भैंसा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.''
निर्भया केस: दो दोषियों की मौत की सजा बरकरार, SC ने खारिज की क्यूरेटिव याचिका
बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे प्रदर्शन को लेकर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने इस प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि कड़ाके की सर्दी में महिलाएं शाहीन बाग में CAA, NRC और NPR के ख़िलाफ एहतेजाज कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं