विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2020

AIIMS में 25 जून से फिर शुरू होंगी OPD सेवाएं

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी ओपीडी सेवाओं को बंद करने के तीन महीने बाद अपने पुराने रोगियों के लिए 25 जून से सेवा का संचालन बहाल करने का फैसला किया है.

AIIMS में 25 जून से फिर शुरू होंगी OPD सेवाएं
AIIMS में 25 जून से फिर शुरू होंगी OPD सेवाएं.
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी ओपीडी सेवाओं को बंद करने के तीन महीने बाद अपने पुराने रोगियों के लिए 25 जून से सेवा का संचालन बहाल करने का फैसला किया है. शुरुआत में हर विभाग में एक दिन में केवल 15 मरीजों को ही देखा जाएगा. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाह्य रोगी विभाग (OPD) सेवाएं फिलहाल पुराने रोगियों के लिए उपलब्ध होंगी, लेकिन उन विभागों में सीमित संख्या में नए रोगियों के लिए भी आवश्यक अपॉइन्ट्मेन्ट दी जाएंगी, जो प्रत्यक्ष ओपीडी परामर्श शुरू करना चाहते हैं.

अपने इतिहास में पहली बार एम्स ने कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने के उपाय के तहत 24 मार्च से अपनी विशेष सेवाओं समेत ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया था. मंगलवार को सभी विभागों को जारी एक आधिकारिक परिपत्र में कहा गया, 'एम्स 25 जून से ओपीडी सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है. यह सूचित किया जाता है कि एम्स के निदेशक ने पुराने रोगियों के लिए अपॉइन्ट्मेन्ट को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी है, शुरू में किसी भी विभाग में प्रति दिन 15 से अधिक मरीजों की अनुमति नहीं होगी, जिसे कुछ ही दिनों में बढ़ाया जाएगा.'

एम्स के डॉक्टर वर्तमान में इलाजरत सभी रोगियों को फोन-परामर्श के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

VIDEO: AIIMS में नर्सिंग स्टाफ का विरोध प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com