विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

AIIMS ने दी मरीजों को बड़ी राहत, 300 रुपये तक की जांच अब मुफ्त

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मरीजों को बड़ी राहत दी है. अब एम्स में  300 रुपये तक शुल्क वाली सभी जांच मुफ्त में होगी.

AIIMS ने दी मरीजों को बड़ी राहत, 300 रुपये तक की जांच अब मुफ्त
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मरीजों को बड़ी राहत दी है. अब एम्स में  300 रुपये तक शुल्क वाली सभी जांच मुफ्त में होगी. इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ब्लड टेस्ट और यूरिन टेस्ट के लिए अब पैसे देने की जरूरत नहीं होगी. एम्स की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एम्स प्रबंधन को 300 रुपये तक की सभी जांच के लिए पयोगकर्ता शुल्क को समाप्त करने की मंजूरी देते हुए प्रसन्नता हो रही है.

गौरतलब है कि डॉ रणदीप गुलेरिया ने पांच साल पहले ही इसे प्रस्तावित किया था जब वो एम्स के निर्देशक बने ही थे. बता दें कि पूरे भारत से मरीज बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में एम्स में आते हैं. कोरोना संकट के दौर में भी हजारों लोगों की जान एम्स के डॉक्टरों ने बचायी.

ये भी पढ़ें-

Video :कृष्ण जन्मभूमि मामले की होगी सुनवाई, शाही ईदगाह हटाने की मांग वाले मुकदमे को कोर्ट ने दी मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com