विज्ञापन
This Article is From May 26, 2022

यूपी में राशन कार्ड के बाद अब किसान सम्मान निधि के अपात्रों से भी होगी वसूली, किसानों को नोटिस मिलना शुरू

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा किसान सम्मान निधि के अपात्र पाए गए हैं. महोबा जिले की बात करें तो करीब 1000 किसानों को सम्मान निधि वापस करने का नोटिस मिला है.

उत्तर प्रदेश में अपात्र किसानों से करीब 200 करोड़ रुपए वसूले जाने हैं.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब सरकारी योजनाओं में अपात्र लोगों को खोजने का काम सख्ती से चल रहा है. पहले राशन कार्ड वापसी वालों की भीड़ लगी, अब किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों को नोटिस दिया जा रहा है. इस क्रम में बुंदेलखंड के चित्रकूट मंडल में करीब 9000 से ज्यादा किसानों से अब 3 करोड़ से अधिक पैसा वसूला जाएगा. 

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा किसान सम्मान निधि के अपात्र पाए गए हैं. महोबा जिले की बात करें तो करीब 1000 किसानों को सम्मान निधि वापस करने का नोटिस मिला है. उपकृषि निदेशक के मुताबिक किसानों से 17 लाख रुपये की रिकवरी की जा चुकी है. चूंकि मई के बाद किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त आनी है, इसी के चलते EKYC का काम जोरों पर है. उत्तर प्रदेश में अपात्र किसानों से करीब 200 करोड़ रुपए वसूले जाने हैं.

क्यों किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से पैसा वसूला जा रहा है? 

बता दें कि केंद्र सरकार ने आयकर दाताओं की लिस्ट भेजी है, जिसमें अपात्र किसानों की आमदनी ढ़ाई लाख से ज्यादा बताई गई है. हालांकि किसानों की शिकायत है कि उनको पता ही नहीं है कि वसूली का नोटिस क्यों भेजा जा रहा है. किसानों का कहना है कि तीन साल बाद सरकार को याद आया है कि हम अपात्र हैं. अब रिकवरी का पैसा कहां से देंगे.

यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में सरकारी चिट्ठी ने मचाया हड़कंप, राशन कार्ड वापस करने वालों का तांता लगा
गाजियाबाद : वसूली के डर से राशन कार्ड सरेंडर करने दौड़े चले आए लोग, जानें पूरा मामला
विवाह योजना का पैसा कब तक? कई परिवार बरसों से कर रहे हैं इंतजार

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : यूपी में राशन कार्ड का हाहाकार | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com